
up hamirpur news : शादी पवित्र (Marriage) बंधन होता है, यह सिर्फ कुछ सालों का नहीं बल्कि जन्मों जन्मांतर का रिश्ता होता है लेकिन कई बार जन्मों जन्मांतर का रिश्ता कुछ घंटों का ही बनकर रह जाता है। इससे जुड़ा एक मामला (Case) सामने आया है जिसे जानने के बाद हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है। एक नई नवेली दुल्हन ने शादी के बाद कोतवाली पहुंचकर जमकर बवाल किया। उसने कहा कि उसे अपने प्रेमी के साथ शादी करना है।
पटेवा छात्रावास में घोर लापरवाही, बच्चों के जांघ में गिरा उबलता हुआ मांढ … बुरी तरह झुलसा मासूम …
up hamirpur news :
मामला यूपी के हमीरपुर से सामने आया है। यहां नई नवेली दुल्हन सीओ ऑफिस पहुंचकर जमकर उत्पात मचाने लग गई। महिला को संभालने में एक कांस्टेल जमीन पर गिर पड़ी। महिला ने सीओ ऑफिस में सीओ के सामने कुर्सियां पटकीं, मोबाइल तोड़ डाला और फिर जमीन पर लोटपोट होकर चीखने-चिल्लाने लगीं। सीओ ऑफिस में चले इस ड्रामे एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हमीरपुर कोतवाली में सीओ पीके सिंह असलहा फैक्ट्री के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। इसी बीच लाल जोड़े में पहुंची नई-नवेली दुल्हन सीओ को देखते ही उत्पात मचाने लगी। जानकारी जुटाने पर चला कि उत्पात मचाने वाली महिला की शादी बसेला गांव के रहने वाले अनिल शर्मा के साथ हुई है। उसका किसी से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा है। महिला कोतवाली में ही दो-दो शादी करेंगे हम बोलते हुए चीखने-चिल्लाने लगीं। महिला की इस हरकत को देखकर कोतवाली में मौजूद लोग हैरान रह गए। महिला ने बताया कि उसकी 18 फरवरी 2022 को शादी हुई थी, लेकिन वह अपने प्रेमी गुड्डू के साथ शादी कर चाहती थी। देखते ही देखते महिला भड़क गई और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी।
पैरों में झुनझुनी या दर्द है तो ह है तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी …
हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया जा सका लेकिन इतने में महिला कॉन्स्टेबलों के पसीने छूट गए। महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती है। उसे किसी अच्छे डॉक्टर की जरुरत है। लेकिन फिलहाल से मामला और इसका वीडियो पूरे उत्तर प्रदेश से लेकर सोशल
मीडिया मे चर्चा का विषय बना हुआ है।