
chatgpt affect jobs आपने कोई काम कहा, इंसान ने उसे करने में काफी आनाकानी की। उस काम को किया भी तो बेवक्त और समय लगाकर। लेकिन वही आपकी एक कमांड से कठिन से कठिन काम चंद सेकण्ड में हो जाए तो कैसा हो? मजा आएगा न? यही काम आपको कर के दे रहा है AI यानी Artificial Intelligence. AI हर उस कंपनी के मालिक की पहली पसंद है जो कम समय में ज्यादा काम चाहता है।

chatgpt affect jobs लेकिन वो कहते हैं न कि अगर विज्ञान हमें कुछ देता है तो हमसे बहुत कुछ छीन भी लेता है। आज का ज़माना पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। हर एक काम के लिए हम डिजिटल तरीका अपना रहे हैं। दुनिया की बढ़ती जनसंख्या के बीच एक तरफ जहां लोग रोजगार के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर AI (Artificial Intelligence) लोगों की नौकरी पर कब्जा कर रहा है।

chatgpt affect jobs इस रोजगार छीनने वाले Artificial Intelligence का नाम ChatGPT है। ChatGPT ने कई सालों से संघर्ष करके करोड़ों रूपए की कमाई करने वाले गूगल की भी हालत खराब कर दी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही यह किसी भी क्षेत्र में आपकी जगह ले सकता है! Open AI ने हाल ही में ChatGPT चैटबॉट का नया संस्करण – GPT 4 लॉन्च किया है। GPT 4 को और भी अधिक शक्तिशाली AI मॉडल कहा जाता है जो ChatGPT की तकनीक से परे है।
किन लोगों की नौकरी पर ग्रहण लगा सकता है ChatGPT
ChatGPT एक ऐसा तगड़ा AI है जिसे कई क्षेत्रों में काम करने में महारत हासिल है। हाल ही एक व्यक्ति ने ChatGPT से पूछा कि ऐसे 20 जॉब बताओ जिसमे ChatGPT इंसानों को रिप्लेस कर सकता है। देखें इसकी पूरी सूची –


रोजगार पर मशीनों का कब्जा करना नई बात नहीं
रोजगार पर मशीनों का कब्जा होना कोई नई बात नहीं है। जैसे-जैसे विज्ञान अपना स्वरुप बढ़ाता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की जिंदगी तो आसान हो रही है लेकिन रोजगार का संकट भी बढ़ता चला जा रहा है।
पहले जहां इंसानों से फैक्ट्री में काम लिया जाता था वहीँ अब उनकी जगह लाखों रुपए की मशीनों ने ले ली है। बड़ी से बड़ी फैक्ट्री में मशीने काम कर रही है और इंसानों की आवश्यकता सिर्फ उसे ऑपरेट करने तक ही सीमित रह गया है।

क्या है AI ?
Artificial Intelligence (AI) एक टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा intelligent (बुद्धिमान) मशीनों को बनाया जाता है जो कि इंसानों की तरह सोचते है।
दूसरे शब्दों में कहें तो, “Artificial intelligence एक विधि (method) है जिसका इस्तेमाल करने पर एक कंप्यूटर, रोबोट और मशीन इंसान की तरह सोचने लगता है।”

Artificial intelligence दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला artificial और दूसरा intelligence. इसमें artificial का मतलब होता है “इंसानों के द्वारा बनाया हुआ” और intelligence का अर्थ होता है “सोचने की शक्ति”।
इसलिए इसका पूरा मलतब हुआ “इंसान के द्वारा बनाई हुई सोचने की शक्ति“।
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को machine intelligence भी कहते हैं। इसमें मशीन के अंदर इंसान की तरह सोचने और कार्य करने की क्षमता को पैदा किया जाता है जैसे कि- इंसानो की तरह बात करना , याद रखना, सीखना, निर्णय लेना और किसी problem को solve करना आदि।
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) कंप्यूटर साइंस की उभरती हुई टेक्नोलॉजी है जिसका मुख्य उदेश्य दुनिया भर में Intelligent मशीनो को बनाना है। ताकि मनुष्य के जीवन को और भी ज्यादा आसान बनाया जा सके।
Artificial intelligence को हिंदी में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” कहते हैं.