श्री राम के ननिहाल में भव्य शोभायात्रा राजधानी में गूंजेगा जय श्री राम का नारा

The grand procession in Shri Ram's Nanihal

The grand procession in Shri Ram’s Nanihal रायपुर। रामराज परिवार अध्यक्ष अजय गवली बताया की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चैत्र नवरात्र,रामनवमी के पावन अवसर पर रामराज परिवार की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा 21 मार्च को निकाली जाएगी. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की शोभा यात्रा भगवा रंग के साथ पूरी तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं परिपूर्ण रहेगी. जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र के 110 लड़के एवं लड़कियों द्वारा डोल बाजा एवं के बनारस के डमरु ढोल बाजा के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप बस्तरिया बाजा, पंथी नृत्य, सुआ, कर्मा और ददरिया नृत्य एवं अखाड़ा रहेगा यह 21 मार्च मंगलवार की शाम 7 बजे से बूढ़ापारा हनुमान मंदिर से श्री राम जी की पूजा अर्चना कर सप्रे शाला मैदान बिजली ऑफिस चौक, सदर बाजार, पुरानी बस्ती थाना, बूढ़ेश्वर मंदिर, होते हुवे बुढ़ापार हनुमान मंदिर मे समापन होगा।

The grand procession in Shri Ram’s Nanihal रामराज परिवार के संयोजक प्रदीप साहू ने बताया कि चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी के पावन अवसर पर हर वर्ष भगवान श्री राम जी की भव्य शुभयात्रा निकाली जाती है. इसी के तहत इस वर्ष श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा निकालीजा रही है अमन मंडावी अभय शर्मा सुनील कुकरेजा अरुण सिंह धीरज बावनकर संयुक्त रूप से बताया कि शोभायात्रा में खास आकर्षण महाराष्ट्र एवं बनारस के ढोल बाजा के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वाद्य यंत्र होंगे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियां यात्रा में देखी जा सकती है.

इसके अलावा श्री राम जी की शोभायात्रा में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा. जिसमें नदीम भाई के द्वारा श्री राम जी यात्रा मे फुल की वर्षा कर स्वागत किया जाएगा नाहटा मार्केट मे बसंत दमबानी द्वारा प्रसाद वितरण एवं सददनी चौक में दिनेश शर्मा जी द्वारा शरबत पुरानी बस्ती थाना के समीप बबला शर्मा द्वारा भंडारा का आयोजन कर यात्रा बूढ़ेश्वर मंदिर होते हुवे बूढ़ापारा हनुमान मंदिर मे समापन किया जायेगा।

आज के प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से रामराज परिवार अध्यक्ष अजय गवली सयोंजक प्रदीप साहू,सुनील कुकरेजा,अमन मंडावी,अरुण सिंह,अभय शर्मा, धीरज बावनकर, रोहित प्रधान, श्री दिनेश साहू, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा