इस शेयर से मालामाल हो सकते हैं आप

बीते एक साल में रेलवे से जुड़ी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी IRFC के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

जनवरी 2024 में शेयर ने ₹190 प्रति शेयर के स्तर को पार किया था। इसके बाद से शेयर बिकवाली मोड में नजर आ रहा है।

इस बिकवाली के बावजूद एक्सपर्ट शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रह हैं। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं।

बीते शुक्रवार को IRFC के शेयर की कीमत 153.70 रुपये थी, जो एक दिन पहले के मुकाबले 5% टूटकर इस स्तर पर बंद हुआ।

23 जनवरी 2024 को शेयर ने 192.80 रुपये के ऑल टाइम हाई को टच किया था। वहीं, 28 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 25.45 रुपये के निचले स्तर तक थी।

शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो IRFC के शेयर ने तिमाही आधार पर परिचालन से राजस्व में मामूली वृद्धि दर्ज की है। नतीजे से पहले शेयर में बिकवाली देखी गई लेकिन एक बार फिर इसमें उछाल आ सकता है