जानें कैसे खरीदे मोबाईल की कीमत में लाखों की कमाई करने वाली मशीन

BEST-BUSINESS-IDEA

BEST BUSINESS IDEA आज के समय में नौकरी करना जरुरी तो है लेकिन यह उतना सुरक्षित भी नहीं है। आज कल यही सबकी सोच है कि चाहे कैसे भी हालत हों, कुछ न कुछ कर के छोटा ही सही लेकिन खुद का एक बिजनेस होना ही चाहिए।

BEST BUSINESS IDEA

अगर आप छोटे लेबल पर कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए कोई बिज़नेस शुरू करने का विचार कर रहे है तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। आजकल एक अच्छे स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आप 17000 रूपये की मशीन के साथ अपने घर से ही इसे शुरू कर सकते है।

vande bharat express में फिर हुआ पथराव, ऐसी तस्वीरें देख आप भी चौंक उठेंगे …

आज के समय में थ्रीडी प्रिंटर बहुत सस्ते हो गए है। बहुत से ऑनलाइन स्टोर पर इनकी कीमत 16000 रूपये से शुरू हो जाती है। अब बाजार में बहुत ही किफायती छोटे आकार के थ्रीडी प्रिंटर मौजूद है इनका इस्तेमाल करके आप कीचेन, खिलौनों, रोजमर्रा की जरुरत के छोटे छोटे आइटम्स तैयार कर सकते हैं।

आप 3D प्रिंटर से कुछ भी आइटम बनाना होता है तो आप इसे छोटे निर्देश देकर ये काम कर सकते है। जिस प्रकार रेडियम कटर मशीन काम करती है ठीक उसी तरह यह प्रिंटर भी काम करता है। आप इसे जिस प्रकार का सामान बनाने का निर्देश देंगे यह प्रिंटर उसी प्रकार का थ्रीडी सामान प्रिंट करने लगेगा।

जिस तरह एक प्रिंटर के लिए कागज और स्याही की आवश्यकता होती है। इसी तरह, सामग्री को उसके आकार, रंग और अन्य विशिष्टताओं के अनुसार 3डी में वैसे प्रदार्थ डाले जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा