CG Viral Video : नशा मुक्ति कार्यक्रम में गए शिक्षा मंत्री ने दारु पीने के तरीके की दी शिक्षा, बोले – एक बार में गट गट न मारें

DR PREMSAI SINGH TEKAM VIRAL VIDEO

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई सालों से शराब बंदी की बात कही जा रही है। जब जब जो पार्टी विपक्ष में रहती है वो इसका विरोध करती है लेकिन अब तक इसका कोई हल न निकल पाया है। वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमे वे लोगों को शराब के बारे में पीने का तरीका बता रहे हैं।

READ MORE : CGPSC Mains Result out : सीजीपीएससी मुख्य मुख्य परीक्षा में पास ये 509 अभ्यर्थी दिलाएंगे इंटरव्यू…

वीडियो के मुताबिक़ मंत्री जी एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे और आयोजन था नशा मुक्ति का। इस अभियान के आयोजन में शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा – मंदिर मस्जिद बैर कराती मेल कराती मधुशाला। उन्होंने बताया की वे एक मीटिंग में गए थे। एक दारु के पक्ष में बोल रहे थे वक दारु के विपक्ष में बोल रहे थे . आगे उन्होंने कहा – दारु में अगर मिलाएंगे पानी तो उसमे डायमेंशन होना चाहिए। कितना डायमेंशन हो, जितना डायमेंशन उसमे हो, उसके बाद उसका ड्यूरेशन होना चाहिए, ये नहीं कि एक ही बार में घट-घट मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा