रायपुर/ छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 सेवाओं लिए 171 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके लिए 26 नवंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन हुआ था जिसकी परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को ली गई थी।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण 509 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए किया गया है। बताया जा रहा है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में साक्षात्कार लिया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई .




