
कचना वार्ड पार्षद गोपेश साहू वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ और स्वयं वार्ड अध्यक्ष गावेश साहू की समस्याओं को न सुनकर अपनी मनमानी करके अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज किए। जिसके विरोध में नाराज वार्ड के छात्र नेता गावेश साहू और उनके अन्य साथियों के साथ वार्ड पार्षद के कार्यालय का घेराव किए।
जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित बंटी निर्मलकर, देव साहू, सौरभ साहू, प्रदीप दुबे, राकेश साहू, रोशन धीवर, दीपक, मनीष, मोनू,राहुल, शुभम, ओर NSUI साथी गण और नागरिक गण उपस्थिति थे