Raipur के Ambuja Mall में काम करने वाली लड़की जमकर हो रही वायरल, IPS अफसर Dipanshu Kabra बोले – हो कहीं भी आग लेकिन, आग जलनी चाहिए …

raipur-magneto-mall


Raipur Ambuja Mall : वो कहते हैं न कि अगर किसी के अंदर कोई जज्बा है तो उसके सामने चाहे लाख रुकावटें आ जाए, चाहे कितनी ही कठिनाइयां उसके रास्ते पर आ जाए, कोई उसे रोक नहीं सकता। हाल ही में हमने रायपुर के इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सुजीत सुमेर के बारे में एक खबर प्रकाशित की थी जहां कृषि वि.वि. के छात्र ने पूरे भारत में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाते हुए सर्वोत्कृष्ट छात्र के रूप में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसमे पूरे भारत से सिर्फ तीन लोगों का नाम शामिल था।

All India Best Student Award 2022 : कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सुजीत सुमेर ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, सर्वोत्कृष्ट छात्र के रूप में देश भर में मिला प्रथम स्थान, पूरे भारत से सिर्फ तीन लोगों का नाम था शामिल…

वहीँ हम आज एक और ऐसा ही किस्सा आपको बताने जा रहे हैं जिसे पढ़ कर आपके अंदर भी एक जज्बा आ जाएगा। आप सभी रायपुर शहर के अम्बुजा मॉल से वाकिफ तो होंगे ही। यह काफी प्रचलित मॉल है जो सड्ढू इलाके में स्थित है। मॉल के भीतर Subway नाम की एक शॉप है। वहां पर एक लड़की जॉब करती है।

लेकिन उसकी चर्चा यहां क्यों हो रही है, जॉब तो सभी करते हैं। आप यही सोच रहे हैं न। दरअसल ये बातें इस लिए बताई जा रही है क्यूंकि ये लड़की अपनी जॉब के साथ पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवारने के सपने भी बुन रही है। लड़की यहां जॉब भी करती है और साथ ही खाली समय में पढ़ाई भी करती है। छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा – हो कहीं भी आग लेकिन, आग जलनी चाहिए…

मिलिए करीना से। अम्बुजा मॉल, रायपुर स्थित SubwayIndia में जॉब करती हैं. कस्टमर्स के आने जाने के बीच, जो थोड़ा समय मिलता हैं उसमें पढ़ाई कर लेती हैं। “टाइम नहीं मिलता” का बहाना बनाने वाले, सीखें कि 1-1 मिनट का ऐसे भी उपयोग हो सकता है। सच में यह काफी इंस्पिरेशनल है और शायद यह देखकर उन लोगों के मन मे भी जज्बा जाग उठेगा जो यह कहते हैं कि उन्हें बिल्कुल भी समय नहीं मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *