
Singer sang Kesariya song in 5 different languages केसरिया तेरा इश्क है पिया’ यह गाना काफी हिट रहा था लेकिन एक बार फिर से इस गाने की चर्चा हो रही है। वजह है एक शख्स ने इस गाने के 5 भाषाओं में गाया है। स्नेहदीप सिंह ने इस गाने को 5 भाषाओं में गाया है। मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में स्नेहदीप ने इस गाने को गाया है। इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्नेहदीप की प्रशंसा की है।
Singer sang Kesariya song in 5 different languages
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गाने का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इस अद्भुत प्रस्तुति को देखा। स्नेहदीप सिंह की मधुर आवाज के अलावा यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार! एकजुट भारत का संदेश देते इस वीडियो की काफी सराहना हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा देश की दूसरी हस्तियों ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि बहुत सुंदर। भारत एकदम ऐसा ही साउंड करता है।