रायपुर . प्रधानमंत्री 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। यहां वे रायपुर से नवा रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और IIT का लोकार्पण भी करेंगे। चुनाव के पहले उनका दौरा छत्तीसगढ़ में बेहद अहम् माना जा रहा है ऐसे में उनके छत्तीसगढ़ प्रवास का NSUI ने विरोध किया है। NSUI का मानना है कि पीएम मोदी अमेरिका गए, मध्यप्रदेश गए और अन्य कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं लेकिन कई महीनों से मणिपुर जल रहा है वहां नहीं गए।

NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि मणिपुर जलता रहा पर दिल्ली मेट्रो में घूमे लेकिन मणिपुर नही गए? मणिपुर जलता रहा तो फिर छत्तीसगढ में क्यों आ रहे है?
प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा – क्या सिर्फ चुनाव वाले राज्य में राजनीति के लिए मोदी जी के पास समय है ? प्रधानमंत्री का काम देश चलाना है सरकार बनाना नही। एनएसयूआई पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ आने का विरोध करती है।