ये क्या कर दिया गुरुजी! IGKV रायपुर के टीचर ने बनाया पेपर चेकिंग का रील, क्या अब फंस जाएंगे मुसीबत में ?

रायपुर। आईजीकेवी छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय है। जहां छात्र अपना भविष्य गढ़ते हैं। लेकिन IGKV रायपुर अपनी उपलब्धियों से ज्यादा विवादों से घिरा रहता है। चाहे बच्चों की पढ़ाई को लेकर लापरवाही का मामला हो या फिर कुलपति के झंडारोहण के दौरान बातचीत करने का मामला, छात्र आए दिन अपनी मांगों को लेकर लामबंद रहते हैं। एक बार फिर IGKV रायपुर चर्चा का विषय बना हुआ है और इस बार इसकी वजह हैं एक गुरुजी जिन्होंने परीक्षा के पेपर चेकिंग के दौरान इसकी रील बना डाली। जिन चीजों को गुप्त रखना चाहिए था गुरुजी ने उसे ही जगजाहिर कर दिया।

दरअसल आईजीकेवी के प्राध्यापक पेपर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक छात्र की आंसर शीट देखी जिसमें उसने प्रश्नों के उत्तर की जगह बिल्लों बग्गे बिल्ल्यान दा की करेगी… वाला गाना लिख दिया था। इसे लेकर प्राध्यापक ने रील बना दिया और अपने सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया ।

इस वीडियो के सामने आने के बाद छात्र की नहीं बल्कि आईजीकेवी की जग हंसाई हो रही है। इतने बड़े शिक्षा संस्थान में जहां लोग पढ़ लिखकर एक इतिहास रचते हैं। वह संस्थान जो देश की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी के नाम पर है, वहां शिक्षा का स्तर इतना गिर गया है कि बच्चों को उत्तर की जगह गाने लिखने पड़ रहे हैं। क्या यह उन शिक्षकों की लापरवाही नहीं जो लाखों रुपए फीस लेते हैं लेकिन बदले में छात्रों को वैसा ज्ञान उपलब्ध नहीं करवा पा रहे जिसके वह हकदार हैं? क्या रायपुर आईजीकेवी का स्तर इतना गिर गया है? अब देखना होगा कि इस पर पर कुलपति कार्रवाई करते हैं या फिर बच्चों के साथ इसी तरह बेहतर शिक्षा के नाम पर मजाक जारी रहेगा। बता दें कि निदेशक शिक्षण सेंगर के खिलाफ छात्र लामबंद हुए हैं . छात्रों ने हर बार उनका विरोध किया है लेकिन कुलपति उन्हें बचाते आए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा