
MP Rewa News: bride eloped with Irshad Mansur रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन तिलक से एक दिन पहले 6 बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई। दरअसल दुल्हन कपड़ों का ड्राईक्लीन कराने के बहाने घर से बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
MP Rewa News: bride eloped with Irshad Mansur पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन घर से कपड़े ड्राईक्लीन कराने के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। दुल्हन के परिजन सिटी कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंचे। दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस युवक के साथ दुल्हन भागी है वो पहले से शादीशुदा है। परिजनों ने बताया कि युवक छह बच्चों का पिता है। इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रेमी जोड़े की तलाश शुरु कर दी है।
MP Rewa News: bride eloped with Irshad Mansur घटना के बाद जहां एक तरफ दूल्हे के परिजन के यहां मायूसी छा गई वही दूसरी तरफ दूल्हा सहित युवती के परिजन, थाने के चक्कर लगा रहे है और जिस 6 बच्चों के बाप के साथ युवती फरार हुई है, उसकी पत्नी और बच्चे भी थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। लड़की जिस शख्स के साथ भागी है उसकी पत्नी का कहना है कि वह घर से 40 हजार रुपए लेकर भागा है। युवक और युवती अलग अलग धर्म के हैं। इस मामले की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।