
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) जिस फिल्म में होते हैं उसमे अपनी एक्टिंग से जान डाल देते हैं। आशुतोष राणा ने संघर्ष, दुश्मन, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, कलयुग, राज जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण सिनेमा में भी वे अपनी छाप छोड़ चुके हैं। आशुतोष राणा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। समय निकाल कर वे अपने सभी प्रशंसकों के के ट्वीट का भी जवाब देते रहते हैं।
Ashutosh Rana
उन्हीने प्रशंसकों में छत्तीसगढ़ के एक IPS अफसर भी हैं। अफसर ने आशुतोष राणा की एक फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ की लेकिन ये एक मजेदार किस्से में उस वक्त बदल गया जब एक्टर ने उन्हें कह दिया कि आप जिस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं उस फिल्म में मैं था ही नहीं। दरअसल, आशुतोष राणा को मध्यप्रदेश अखिल भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।
उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – गुरुदेव भगवान दद्दाजी की कृपा से रामराज्य के लिए पहले मुझे मध्यप्रदेश अखिल भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ और अब #महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से “अखिल भारतीय सम्मान” और जीवनगौरव पुरस्कार प्रदान किया गया है। अभिभूत व अनुगृहीत हूँ, हर हर महादेव।

इस पर छत्तीसगढ़ के रिटायर IPS अधिकारी R. K. VIJ ने लिखा – Congratulations for the award. Your acting as a police officer in #Jamtara was too good. (पुरस्कार के लिए बधाई। जामताड़ा में एक पुलिस अधिकारी के रूप में आपका अभिनय बहुत अच्छा था)। इसका जवाब देते हुए आशुतोष राणा ने लिखा – Thank you sir but I’m sorry I was not in Jamtara I was in “Khakhee (धन्यवाद सर लेकिन मुझे खेद है कि मैं जामताड़ा में नहीं था मैं खाकी (वेब सीरीज) में था)।
आशुतोष राणा ने लिखी है रामराज्य
आशुतोष राणा न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी शुद्ध हिंदी के लिए भी जाने जाते हैं। आशुतोष राणा ने एक उपन्यास लिखी है जिसका नाम रामराज्य है जिसमे रामकथा से जुड़े मिथकों, संकेतों और सवालों को एक नए तरीके से उठाया है। उनकी किताब “रामराज्य” में बहुत से रूढ़ विषयों को अलग तरीके से छूने की कोशिश की गई है। जगत में कुमाता की पर्याय बन चुकी कैकेयी के चरित्र सहित रामायण के हर पात्र को बिल्कुल ही अलग तरीके से देखने का प्रयास किया गया है।

शिव तांडव स्त्रोत का हिंदी वर्जन कर चुके हैं रिलीज
आशुतोष राणा महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी वर्जन भी रिलीज कर चुके हैं। एक्टर ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ‘पंचतंत्र वन’ पर जारी किया है। उनकी दमदार आवाज में शिव तांडव स्तोत्र काफी पावरफुल है जो अपलोड करने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
