रिटायर IPS R.K. VIJ बोले – आपने जामतारा में शानदार अभिनय किया, Ashutosh Rana ने कहा – मैं उस फिल्म में ही नहीं था …. जानें फिर क्या हुआ ….

ashutosh rana poem

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) जिस फिल्म में होते हैं उसमे अपनी एक्टिंग से जान डाल देते हैं। आशुतोष राणा ने संघर्ष, दुश्मन, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, कलयुग, राज जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण सिनेमा में भी वे अपनी छाप छोड़ चुके हैं। आशुतोष राणा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। समय निकाल कर वे अपने सभी प्रशंसकों के के ट्वीट का भी जवाब देते रहते हैं।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ के इस गांव में पीपल के 200 बरस पुराने पेड़ पर 150 से अधिक अजगरों का बसेरा, ग्रामीण करते हैं पूजा.., पढ़िए आश्चर्य से भरी अजगरों की वास्तविक कहानी

Ashutosh Rana

उन्हीने प्रशंसकों में छत्तीसगढ़ के एक IPS अफसर भी हैं। अफसर ने आशुतोष राणा की एक फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ की लेकिन ये एक मजेदार किस्से में उस वक्त बदल गया जब एक्टर ने उन्हें कह दिया कि आप जिस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं उस फिल्म में मैं था ही नहीं। दरअसल, आशुतोष राणा को मध्यप्रदेश अखिल भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।

All India Best Student Award 2022 : कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सुजीत सुमेर ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, सर्वोत्कृष्ट छात्र के रूप में देश भर में मिला प्रथम स्थान, पूरे भारत से सिर्फ तीन लोगों का नाम था शामिल…

उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – गुरुदेव भगवान दद्दाजी की कृपा से रामराज्य के लिए पहले मुझे मध्यप्रदेश अखिल भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ और अब #महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से “अखिल भारतीय सम्मान” और जीवनगौरव पुरस्कार प्रदान किया गया है। अभिभूत व अनुगृहीत हूँ, हर हर महादेव।

इस पर छत्तीसगढ़ के रिटायर IPS अधिकारी R. K. VIJ ने लिखा – Congratulations for the award. Your acting as a police officer in #Jamtara was too good. (पुरस्कार के लिए बधाई। जामताड़ा में एक पुलिस अधिकारी के रूप में आपका अभिनय बहुत अच्छा था)। इसका जवाब देते हुए आशुतोष राणा ने लिखा – Thank you sir but I’m sorry I was not in Jamtara I was in “Khakhee (धन्यवाद सर लेकिन मुझे खेद है कि मैं जामताड़ा में नहीं था मैं खाकी (वेब सीरीज) में था)।

Raipur के Ambuja Mall में काम करने वाली लड़की जमकर हो रही वायरल, IPS अफसर Dipanshu Kabra बोले – हो कहीं भी आग लेकिन, आग जलनी चाहिए …

आशुतोष राणा ने लिखी है रामराज्य

आशुतोष राणा न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी शुद्ध हिंदी के लिए भी जाने जाते हैं। आशुतोष राणा ने एक उपन्यास लिखी है जिसका नाम रामराज्य है जिसमे रामकथा से जुड़े मिथकों, संकेतों और सवालों को एक नए तरीके से उठाया है। उनकी किताब “रामराज्य” में बहुत से रूढ़ विषयों को अलग तरीके से छूने की कोशिश की गई है। जगत में कुमाता की पर्याय बन चुकी कैकेयी के चरित्र सहित रामायण के हर पात्र को बिल्कुल ही अलग तरीके से देखने का प्रयास किया गया है।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ के इस गांव में पीपल के 200 बरस पुराने पेड़ पर 150 से अधिक अजगरों का बसेरा, ग्रामीण करते हैं पूजा.., पढ़िए आश्चर्य से भरी अजगरों की वास्तविक कहानी

शिव तांडव स्त्रोत का हिंदी वर्जन कर चुके हैं रिलीज

आशुतोष राणा महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी वर्जन भी रिलीज कर चुके हैं। एक्टर ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ‘पंचतंत्र वन’ पर जारी किया है। उनकी दमदार आवाज में शिव तांडव स्तोत्र काफी पावरफुल है जो अपलोड करने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा