
मनोरंजन। आज बॉलीवुड पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर आ चूका है। एक तरफ जहां दर्शक एक भी बॉलीवुड फिल्में देखना नहीं छोड़ते थे, सारी फिल्में थियेटर में ही देखना पसंद करते थे वहीँ अब दर्शक बॉलीवुड से इतनी नफरत करने लगे हैं कि वे साउथ फिल्मों के प्रति ज्यादा सहज लग रहे हैं। उन्हें अब साउथ सिनेमा ही रास आने लगा है।
लेकिन ये अब बॉलीवुड गैंग को पसंद नहीं है। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अब अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि बॉयकॉट ट्रेंड इस वजह से चलाया जाता है जिससे दूसरी चीजों से ध्यान भटक जाए। लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं। फिल्म वो तभी देखने जा रहे हैं जब वो निश्चित हो जाते हैं कि यह सभी को पसंद आई है।