
रायपुर। आज पूरे देश में आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में राजधानी रायपुर की पुलिस भी अन्य कार्यक्रमों में लगी हुई थी। लेकिन पुलिस की व्यस्तता के बीच एक बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक़ राजधानी रायपुर में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति के घर को जिन्दा जलाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रियेश बग्गा के घर कार में सवार होकर कुछ अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने प्रियेश को आवाज दी और बोतल में रखे पेट्रोल में आग लगाकर उसके घर के भीतर फेंक दिया।
पीड़ित युवक ने इस मामले में पुलिस के पास अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा ली है वहीँ पुलिस भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की तलाश कर रही है।