
देश में बीते साल से कई बीमारियां आयी है जिसने देश ही नहीं पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई है। कोरोना के भयावह मंजर के बाद उसके कई वैरिएंट आए जिससे देशवासी काफी परेशान हुए। देशवासियों को इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने एक वैक्सीन बनाई थी जिसने करोड़ों लोगों को इस महामारी से बचाया।
अब monkey pox के लिए भी वैक्सीन बनाने का बीड़ा उठाया है अदार पूना वाला ने। अदार पूनावाला ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए एक खास वैक्सीन तैयार की जा रही है, और यह इस साल के अंत तक आ जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह टीका विशेष तौर पर ओमिक्रॉन के बीए5 सब वर्जन के लिए है।