
आज होली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक 5 मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। ये हादसा दिल्ली के भजनपुरा इलाके के विजय पार्क में हुआ है। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि अभी तक बिल्डिंग गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दमकल विभाग को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी।
हादसे के बाद तुरंत मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम पहुंच गई थी। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नही है। मकान गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं। साथ ही हादसे के बाद सारा मलबा गली में गिर गया है, जिससे इलाके के लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।
बता दें कि इससे पहले 1 मार्च को उत्तरी दिल्ली के रोशनारा रोड में एक चार मंजिला इमारत आग लगने के बाद ढह गई थी, लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 लोगों को मलबे से बाहर निकाला था. इसके बाद घायलों को जाफरपुरकलां के राव तुला राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था