कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम, मचा हड़कंप …

kuno cheetahs update

हाल ही में अफ्रीका से चीता लाकर कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए थे लेकिन एक बड़ी खबर आ रही है कि कूनो से एक चीता गायब है। जंगल से सटे झारबड़ौदा गांव में आज सुबह एक चीता घुस गया। यह चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर पहुंचा है। गांव में चीता घुसने की सूचना मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। वही चीता की लोकेशन ट्रेस करते हुए वन विभाग व मॉनिटरिंग टीम मौके पर पहुंची हुई है। साथ ही चीता मानीटरिंग टीम चीता को वापस नेशनल पार्क में ले जाने का प्रयास कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है।

Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी,  मोहम्मद रुम्मान अशरफ बनें स्टेट टॉपर,  आर्मी से जुड़कर करना चाहते हैं देश की सेवा  …

कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुई है। जबकि ग्राम पंचायत आगरा के सरपंच ने बताया कि चीता रात को ही गांव में घुस गया था जिससे ग्रामीण दहशत में है। झार बड़ौदा गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा