CG BREAKING : दो मासूम समेत दंपति ने लगाईं फांसी, पेड़ से लटकी मिली परिवार की लाश …

jashpur news

jashpur news । जिले से एक ह्रदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां एक झटके में ही पूरा परिवार ख़त्म हो गया। यहां दो मासूमों के साथ माता-पिता ने भी मौत को गले लगा लिया। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दंपति ने पहले मासूमों को फंदे से लटकाया और बाद में खुद भी रस्सी से झूल गए होंगे।

रिटायर IPS R.K. VIJ बोले – आपने जामतारा में शानदार अभिनय किया, Ashutosh Rana ने कहा – मैं उस फिल्म में ही नहीं था …. जानें फिर क्या हुआ ….

jashpur news जिले में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति समेत 2 मासूमों ने मौत को गले लगा लिया. पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना सामरबहार गांव के डुमरपारा की है। बगीचा पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची है। मामले की जांच जारी है।

Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी,  मोहम्मद रुम्मान अशरफ बनें स्टेट टॉपर,  आर्मी से जुड़कर करना चाहते हैं देश की सेवा  …

पहाड़ी कोरवा समुदाय का है। मृतकों के नाम राजुराम कोरवा (पति), भिनसारी बाई (पत्नी), देवंती (पुत्री) लगभग 4 वर्ष, देवन पुत्र लगभग( 1 वर्ष) है। फिलहाल आत्महत्या का कारण क्या है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *