Australia vs West Indies: इस खिलाड़ी ने विकेट लेने के बाद हवा में मारी गुलाटी, अजीब सेलिब्रेशन देख खिलाड़ी भी हुए हैरान; Video

Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज की और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक होता दिखा. दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। लेकिन इस मुकाबले में एक और अजूबा देखने को मिला. वेस्टइंडीज के डेब्यूटेंट केविन सिंक्लेयर से हैरान कर देने वाला सेलीब्रेशन देखने को मिला. इस खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. केविन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के विकेट पर अपने जश्न से गर्दा ही उड़ा दिया.

MP News: Goa की जगह Ayodhya ले गया पति, नाराज पत्नी ने दिया तलाक, कहा- परिवार वालों का ख्याल करता था

Australia vs West Indies

सिंक्लेयर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार उस्मान ख्वाजा का किया. ख्वाजा शानदार लय में नजर आ रहे थे. एक तरफ से 4 बल्लेबाज बिना दहाई का आंकड़ा पार किए पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर ख्वाजा जमे हुए थे. लेकिन केविन की एक फिरकी में ख्वाजा फंस गए और स्लिप पर कैच दे बैठे. जिसके बाद केविन ने अलग अंदाज में करियर के पहले विकेट को सेलीब्रेट किया. केविन ने भागते हुए लगातार दो गुलाटी मार दी, जिसमें से एक गुलाटी उन्होंने हवा में ही लगा दी. इस सेलीब्रेशन से सोशल मीडिया पर केविन का वीडियो छा चुका है.

बड़ी खबर: MP CM के गृह क्षेत्र Ujjain में रामलला के जुलूस पर पथराव, एक ग्रामीण घायल, कई गाड़ियों के कांच फोड़े, नाराज लोगों में किया थाने का घेराव  

Australia vs West Indies

बता दें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबबाजी करने का फैसला कर लिया. विंडीज की तरफ से सिंक्लेयर ने सिर्फ गेंद से कमाल नहीं दिखाया बल्कि बल्ले से भी हाफ सेंचुरी ठोकी. इसके अलावा दो बल्लेबाजों ने भी अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया. इन शानदार पारियों की बदौलत विंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए. जवाबी कार्यवाही में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 289 रन बनाने में कामायब हुई. विंडीज की तरफ सो अल्जारी जोसेफ ने विकेटों का चौका लगा दिया. दूसरे दिन के खेल तक वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 35 रन की बढ़त बना रखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा