रायपुर में एनएसयूआई छात्र नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बीसीए फर्स्ट ईयर के खराब रिजल्ट को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के निर्देशानुसार रायपुर जिला महासचिव रजत ठाकुर के नेतृव में पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।



बीसीए फर्स्ट ईयर के परिणाम में 80% छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं जिसे लेकर आज कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा जिस पर कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि 7 दिनों के भीतर पुनः परिणाम की जांच कराई जायेगी ।छात्र नेता रजत ठाकुर का कहना है की पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम में देरी की जा रही है । एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि बीसीए के परिणामों में जल्द से जल्द सुधार नहीं हुआ तो एनएसयूआई पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव करेंगी।