रायपुर। छत्तीसगढ़ में सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीँ एक और मामले में पुलिस ने मंदिर हसौद थाना से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंग पिता गोपाल रात्रे है।

आरोपी साकिन ग्राम पलौद थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर का रहवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 900/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियें के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 364/23 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।