
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में सात साल के मासूम बच्चे के अपहरण की कोशिश की, लेकिन वारदात को अंजाम देने में नाकाम होने पर बदमाशों ने नाबालिग मासूम पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल नाबालिग को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह पूरी टिकरापारा थाना का है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.