
यात्राएं करने के कई साधन होते हैं जैसे ट्रेन, हवाई जगाज या फिर कार लेकिन जो आनंद बस में सफर करने में आता है वो और किसी में नहीं। और इस पर अगर बस AC बस हो तो फिर तो सोने पर सुहागा। अपने यात्रियों को सौगात देने के लिए प्रांजल ट्रेवल्स अब आपके प्रदेश, आपके शहर में आ चुका है।

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में यात्रियों को सुविधा देने वाला प्रांजल ट्रेवल्स अब छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो चुका है। प्रांजल ट्रेवल्स का शुभारंभ आज शनिवार 5 फरवरी से रायपुर से किया गया है। ये बस AC होने के साथ सुविधायुक्त है और इसमें सफर करना बेहद आरामदायक भी है। प्रांजल ट्रेवल्स की बस अंबिकापुर से होते हुए बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के मार्ग पर चलेगी। यात्री किन जगहों से इस बस को पा सकते हैं और किन नंबर पर आप अपनी सीट बुक कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए फोटो में उपलब्ध है।