बस में सफर करने वाले यात्रियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, Pranjal Travels अब छत्तीसगढ़ में भी, जानें पूरी डिटेल्स..

pranjal travels Ambikapur

यात्राएं करने के कई साधन होते हैं जैसे ट्रेन, हवाई जगाज या फिर कार लेकिन जो आनंद बस में सफर करने में आता है वो और किसी में नहीं। और इस पर अगर बस AC बस हो तो फिर तो सोने पर सुहागा।

अपने यात्रियों को सौगात देने के लिए प्रांजल ट्रेवल्स अब आपके प्रदेश, आपके शहर में आ चुका है। प्रांजल ट्रेवल्स का शुभारंभ कल रविवार 5 फरवरी से अंबिकापुर से किया जाएगा। ये बस AC होने के साथ सुविधायुक्त है और इसमें सफर करना बेहद आरामदायक भी है।

प्रांजल ट्रेवल्स की बस अंबिकापुर से होते हुए बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के मार्ग पर चलेगी। यात्री कई जगहों से इस बस को पा सकते हैं और नीचे फोटो में दिए नंबर पर आप अपनी सीट बुक कर सकते हैं। उसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए फोटो में उपलब्ध है। इस बस में यात्रियों के लिए सिटी पिकअप की विशेष सुविधा है साथ ही इसमें A/C स्लीपर/ सीटर सुपर फास्ट की भी सुविधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *