
pakistan vs zimbabwe : टी 20 विश्व कप में कल गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। कल जिम्बाम्बे की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से शिकस्त दे दी। इसी हार के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते भी बंद हो गए। जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने बाबर आजम की टीम पर गुस्सा उतारना शुरू कर दिया। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज पेसर शोएब अख्तर बहुत ही ज्यादा खफा हैं। उन्होंने अपना पूरा गुस्सा कप्तान बाबर आज़म पर निकाला है।
READ MORE : ससुर के इस हालत में सेक्स करते पकड़ी गई बहु, देखें फिर क्या हुआ…
शोएब अख्तर ने इस हार के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को जिम्मदेार ठहराते हुए कहा है कि, वे आजम एक खराब कप्तान हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि आपके लिए यह समझना इतना ज्यादा मुश्किल क्यों है। मैं पहले भी यह कह चुका हूं और फिर से यह कह रहा हूं हमारे शीर्ष और मिड्ल ऑर्डर के साथ हम बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। हम नियमित रूप से जीत सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान का कप्तान अच्छा नहीं है। पाकिस्तान की टीम लगभग विश्व कप से बाहर हो चुकी है। यह हैरानी की बात है कि भारत के खिलाफ आखिरी तीन में अंतिम ओवर नवाज से कराया गया।’