रायपुर NSUI ने हाल ही में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर महाविद्यालयों में प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की थी जिसे अब पूरा कर दिया गया है और प्रवेश तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार, NSUI प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी ने 14 अगस्त को उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन देकर महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाने की माँग की थी।
अब उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी करते हुए महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 10/09/2023 कर दिया है।
NSUI महासचिव ने जानकारी दी है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में 40 प्रतिशत रिक्त सीटें है इसलिए प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाया गया है और रिक्त सीटो की स्तिथि बाक़ी विश्विद्यालयों में भी ऐसे ही है। बता दें, प्रवेश तिथि में बदलाव होने से लाखों छात्रो को राहत मिली है ।
14 अगस्त को महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि थी लेकिन 40 प्रतिशत सीटें रिक्त थी जिसकी वजह से कई छात्र एडमिशन नहीं ले पा रहे थे और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी जिसके बाद NSUI ने छात्रों की तकलीफों को देखते हुए PTRSU कुलसचिव और उच्च शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद उनकी मांग पूरी कर दी गई है।