woman had an affair with her brother-in-law’s son : मुरादाबाद के भोजपुर इलाके के मेदनीपुर गांव में 3 अप्रैल को युवक हरदयाल की लाश चारपाई पर मिली। पत्नी रिंकी (31)के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। रिंकी ने कहा कि रात में बदमाश आए, पति की हत्या करके मुझे बांधकर चले गए। अब पता चला कि रिंकी के जेठ के बेटे (भतीजे) सुनेपाल (26)से अफेयर था।
woman had an affair with her brother-in-law’s son: दोनों ने मिलकर हत्या की थी।अब दोनों पकड़े गए तो राज़ खुल गया। रात मे रिंकी ने अपने आशिक सुनेपाल को मुलाक़ात के लिए बुलाया था। हरदयाल जाग गया। सुनेपाल और रिंकी ने मिलकर हरदयाल की हत्या कर दी.. रिंकी ने शक से बचने को अपने हाथ पैर रस्सी से बंधवा लिए थे।
कृषि विभाग में भारी भ्रष्टाचार, ED तक पहुंची शिकायत, शासन को लगाया साढ़े छह लाख का चूना