छत्तीसगढ़ रसोइया महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे के साथ दुर्व्यवहार को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस मामले में Aam Aadmi Party छत्तीसगढ़ ने सरकार से दुर्व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की है।

Aam Aadmi Party छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष Komal Hupendi ने छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अनुसूचित जाति की महिला नीतू ओंगरे ( मध्यान भोजन रसोइया संघ) के साथ किए गए दुर्व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी की है।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता भी साथ में थे।दरअसल, मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर रसोइया संघ दो दिनों का प्रदर्शन करने वाला था, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

इस बीच, नीलू ओगरे ने भी अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें वो रोती हुई पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। नीलू ने कहा कि आज सुबह उन्हें बाल से पकड़कर खींचते हुए हिरासत में लिया गया और उनकी बेटी को डरा धमका कर पुलिस ने विडियो डिलीट कराया है।