IGKV के छात्रों का बढ़ा आर्थिक बोझ, लगातार दूसरे साल फीस में की बेतहाशा बढ़ोत्तरी … देखें पूरी लिस्ट

IGKV raipur

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्रों का अब विश्वविद्यालय ने आर्थिक बोझ बढ़ाना शुरु कर दिया है। संस्थान ने पिछले वर्ष की तरह ही इस साल भी छात्रों के फीस में भारी भरकम बढ़ोत्तरी कर दी है। बीएससी एग्रीकल्चर तथा हॉर्टीकल्चर में यह वृद्धि की गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद से ही छात्रों में रोष है। कुछ अपवादों को छोड़कर यहां अध्ययनरत अधिकतर छात्र कृषक परिवारों से आते हैं। ऐसे में फीस संबंधित यह वृद्धि छात्रों के मुश्किल भरी है। ना केवल प्रथम वर्ष बल्कि चारों वर्ष के फीस में वृद्धि की गई है। दो साल के अंतराल में ही प्रथम वर्ष की फीस में 4 हजार 187 रुपए, द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस में 4 हजार 110 रुपए तथा चतुर्थ वर्ष की फीस में 4 हजार 92 रुपए की वृद्धि हुई है।

कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाले प्री एग्रीकल्चर टेस्ट से पहले ही कृषि विवि ने नई फीस लागू कर दिया है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल 2 जुलाई को पीएटी लेगा। इसमें प्राप्त रैंक के आधार पर ही छात्रों को दाखिले मिल सकेंगे। काउंसिलिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम आते ही प्रारंभ होगे।

हॉस्टल सुविधा के बगैर ..

सत्र 2021-22 में प्रथम वर्ष की फीस 13 हजार 910 थी। द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस 13 हजार 250 थी। जबकि चतुर्थ वर्ष की फीस14 हजार 750 रही।

सत्र 2022-23 में प्रथम वर्ष की फीस 16 हजार 600 थी। द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस 15 हजार 940 थी। जबकि चतुर्थ वर्ष की फीस 17 हजार 440 रही।
अब सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष की फीस 17 हजार 248 होगी। द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस 16 हजार 588 होगी। जबकि चतुर्थ वर्ष
की फीस 18 हजार 88 रुपए तय की गई है।

सत्र 2021-22 में प्रथम वर्ष की फीस 17 हजार 160 थी। द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस 15 हजार 714 थी। जबकि चतुर्थ वर्ष की फीस 17 हजार 232 रही।

सत्र 2022-23 में प्रथम वर्ष की फीस 20 हजार 699 थी। द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस 19 हजार 176 थी । जबकि चतुर्थ वर्ष की फीस
20 हजार 676 रही। अब सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष की फीस 21 हजार 347 होगी। द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस 19 हजार 824 होगी। जबकि चतुर्थ वर्ष की फीस 21 हजार 324 रुपए तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा