Whats the Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग

ब्रेकिंग : रायपुर में इनकम टैक्स की टीम ने दी दबिश, कई कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कई महीनों से लगातार ईडी, आईटी की टीम दबिश दे रही है और अवैध धन की जांच कर रही है। आज सुबह-सुबह राजधानी में कई कारोबारियों के घर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि टीम भोपाल और जबलपुर से आई है। इनमें से कुछ व्यापारी कोयला व्यापार से जुड़े हुए हैं।

READ MORE : घर से ऑफिस के लिए निकल रहे हैं तो वापिस लौट जाएं क्योंकि इस कंपनी ने कर दी स्टाफ की छंटनी

रायगढ़ के उद्योगपति संजय अग्रवाल के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. दर्जनों आईटी अधिकारी उनके आवास और कारखाने और सत्तीगुडी चौक में उनके अधीन काम करने वाले एक कर्मचारी के आवास पर मौजूद थे।

इनकम टैक्स के छापे से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बताते हैं, रायगढ़ के एन आर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के रायगढ़ और उनके भाई के राजधानी रायपुर के लाविस्ता कॉलोनी में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। इसके अलावा रायगढ़ के कोल कारोबारी राकेश पाण्डेय के यहां भी छापे पड़े हैं। बताया जा रहा है कि इस छापे के लिए दिल्ली से भी इनकम टैक्स अफसरों की टीम फ्लाइट से रायपुर आई थी। इसके लिए एयरपोर्ट पर दो दर्जन से अधिक गाडियां लगाई गई थी।

Related Posts

1 of 18

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *