अगर आपने अपना लिए ये आसान टिप्स तो UPSC क्रैक करने से आपको कोई नहीं रोक सकता   …

How to Crack UPSC in Hindi

How to Crack UPSC in Hindi देश की अगर सबसे कठिन परीक्षा अगर कोई मानी जाती है तो वो होती है UPSC की . इसे पास करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं . कई लोग इस परीक्षा को 10 महीने की तय्यारी में भी पास कर लेते हैं तो किसी को 10 साल भी लग जाते हैं .

How to Crack UPSC in Hindi

लाखों युवा हर साल यूपीएससी परीक्षा तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही युवा अपने सपने को साकार कर पाते हैं. इस परीक्षा में सफल होने के लिए युवाओं को कठिन परिश्रम के साथ-साथ कुछ साख प्लानिंग भी करनी पड़ती है. जानें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के क्या हैं ये 10 टिप्स


 
जल्द ही स्टार्ट करें तैयारी : युवाओं को जल्द से जल्द यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि उन्हें मजबूत रणनीति बनाने और विषयों के प्रति गहरी समझ विकसित करने के लिए ज्यादा समय मिल जाए.  

स्टडी प्लान तैयार करें : अभ्यर्थियों को यूपीएससी की तैयारी करने पहले एक बेहतर स्टडी प्लान तैयार करना चाहिए और उसी आधार पर अंतिम तक टिके रहे. आप पहले से ही तय कर लें कि आपको हर सब्जेक्ट में कितना समय देना है और फिर मॉक टेस्ट-रिवीजन पर कितना टाइम देंगे. 

पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी हो : अभ्यर्थियों को पहले से ही यूपीएससी के पाठ्यक्रम हो. साथ ही उन बातों की अच्छी समझ हो, जिनसे परीक्षा में आसानी से सफलता मिल सके. 

सही किताबों का सलेक्शन : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को ऐसी किताबें चुननी चाहिए, जोकि किसी विशेषज्ञों की ओर से सुझाई गई हो और तैयारी में मददगार साबित हो. अभ्यर्थियों को पुस्तकों का लेस्टेस्ट एडिशन लेना चाहिए. 

जवाब और निबंध लिखने की प्रैक्टिस करते रहे : यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए लिखने की भी प्रैक्टिस होनी चाहिए. उम्मीदवार तैयारी के साथ बीच-बीच में निबंध लिखने की प्रैक्टिस करते रहे. सवालों के जवाब देने के साथ ही अपनी लिखने की स्पीड भी बढ़ानी चाहिए. 

मॉक टेस्ट : अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को टेस्ट करते रहना चाहिए, इसके लिए उन्हें नियमित रूप से मॉक टेस्ट चाहिए.

ऐसे रहें अपडेट : अभ्यर्थियों को लेटेस्ट घटनाओं की पूरी जानकारी रखनी चाहिए. जानकारी के लिए न्यूज पेपर और न्यूज वेबसाइटों को पढ़ते रहें. 

ऐसे रहें प्रेरित : परीक्षा की तैयारी को लेकर अभ्यर्थियों को मोटिवेट रहने की जरूरत है. आपको याद रखना चाहिए कि आप क्यों यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें.

स्वस्थ रहें : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान अभ्यर्थी ज्यादा स्ट्रेस न लें. अच्छा खाएं, पर्याप्त नींद लें और नियमित व्यायाम करें.

ऐसे मदद लें : अगर अभ्यर्थी को तैयारी करते समय किसी से मदद लेने की जरूरत पड़ती है तो इसमें बिल्कुल संकोच न करें. इसके लिए आप कोई कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा