firing in Sarnath Express: सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने से RPF जवान की मौत, यात्री घायल, रायपुर रेलवे स्टेशन में हुआ बड़ा हादसा

firing in Sarnath Express: राजधानी रायपुर में आज शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन में खड़ी सारनाथ एक्सप्रेस में अचानक गोली चल गई। इस घटना में एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई है। गोली उनके सीने के चीरती हुई सफर कर रहे एक यात्री को भी लगी. हादसे के बाद पूरी ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 6 बजे गोली चली.

 सुरक्षाकर्मी की बंदूक से PCS अफसर को लगी गोली, घायल अधिकारी बोले- What the hell is this

firing in Sarnath Express: वहीँ इस हादसे में एक यात्यरी को भी गोली लगी है जिसकी वजह से वह घायल हो गया। यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है. दिनेश चंद्र नाम के जवान की बंदूक से गोली चली है. जिस यात्री को गोली लगी उनका नाम मोहम्मद दानिश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रेन के डिब्बे को आरपीएफ ने बंद कर दिया है.

कौन हैं IAS Rishi Garg जिन्हें हरदा अग्निकांड के बाद कलेक्टर पद से हटाया, UPSC के लिए छोड़ी 8 लाख की नौकरी, वृद्ध होमगार्ड को कलेक्ट्रेट के चक्कर लगवाने की सजा को लेकर विवादों में भी रहे 

firing in Sarnath Express

मिली जानकारी के मुताबिक, छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस शनिवार सुबह उसलापुर पहुंची. इसके बाद यह ट्रेन उसलापुर से रायपुर के लिए रवाना हुई. ट्रेन में आरपीएफ उप निरीक्षक सहित 4 जवान ड्यूटी पर तैनात थे. ट्रेन जैसे ही रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो अचानक कोच नंबर 2 से गोली चलने की आवाज आई. इसके बाद स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फौरन जवान मौके पर पहुंचे. तब देखा गया कि आरपीएफ जवान दिनेश फर्श पर गिरे हुए हैं. माना जा रहा है कि गोली जवान दिनेश के ही बंदूक से चली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा