
हमारा सौरमंडल काफी बड़ा है। इतना बड़ा कि हमारी कल्पना भी इसके दायरे को पार नहीं कर सकती। हमारी पृथ्वी ही विशालकाय सौरमंडल के एक कण के बराबर का एक छोटा सा हिस्सा है।
हर घंटे सौरमंडल में अनेकों हलचल होती रहती है जिसका असर पृथ्वी पर भी दिखाई देता है। हाल ही में तुर्की में आई एक बड़ी घटना भी सौरमंडल में हुई हलचल की वजह से हुआ है। वहीँ अब एक और ऐसी बड़ी घटना सामने आ रही है जिसका असर आने वाले समय में पृथ्वी पर दिखाई दे सकता है। वैज्ञाकों के मुताबिक़, उत्तरी ध्रुव पर सूर्य की सतह का एक टुकड़ा टूटकर अलग हो गया है। बतया जा रहा है कि यह हिस्सा टूटकर अलग होने के बाद सूर्य के चारों तरफ घूम रहा है। इस घटना को लेकर वैज्ञानिकों में उत्साह भी हो और चिंता भी।
अब इस वजह से वैज्ञानिकों में काफी कौतुहल मचा हुआ है। उन्हें चिंता भी है कि क्या ये कहीं आने वाली किसी त्रासदी की ओर संकेत तो नहीं है। बता दें अंतरिक्ष में कई ऐसी खगोलीय घटना होती है जिसके बारे में जानने की कोशिश में आज तक कई बड़े वैज्ञानिक लगे हुए हैं।
A piece of the #sun's northern pole breaks off has been captured by #NASA in a never-before-seen event that has baffled scientists. Video shows a giant filament of plasma, or electrified gas, shooting out from the sun, separating & then circulating in a "massive polar vortex". pic.twitter.com/fqgz2oed04
— Sumit Kaushik (@kaushik_sumit) February 10, 2023