कुशवाहा समाज द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया

जिला गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही के ग्राम देवरगांव के पास स्थित अनुसुईया आश्रम में जिले के कुशवाहा समाज द्वारा दिनांक 19.08.2023 शनिवार को सावन उत्सव मनाया गया, जिसमें माता अनुसुईया की पूजा अर्चना के साथ स्वजातीय भोज का भी आयोजन किया गया था, इस उत्सव में कुशवाहा समाज के लोग परिवार सहित बढ़ चढ़ कर भाग लिये। साथ ही साथ माता अनुसुईया के आर्शीवाद कुशवाहा समाज के जिला कार्यकारिणी भी गठन किया गया, जिसमें श्री सोहन लाल काछी गौरेला को सर्वसम्मति से समाज के संयोजक के रूप में चुना गया, जिला अध्यक्ष हेतु श्री राजेन्द्र वर्मा जोगीडोंगरी चयनित हुये। इसी प्रकार जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश वर्मा कोरजा, श्री गौरीशंकर मौर्य मरवाही, श्री अर्जुन कुशवाहा पेण्ड्रा, सचिव श्री मदन लाल वर्मा, झगराखांड़ सहसचिव श्री दिलीप मौर्य सिध्दार्थ मेडिकल गौरला, कोषाध्यक्ष श्री आर. सी. मौर्य गोरखपुर, कार्यकारिणी सदस्य श्री कृष्णकांत पेण्ड्रा, श्री उत्तम कुशवाहा पेण्ड्रा, श्री बलवंत कुशवाहा, श्री रामभुवन कुशवाहा, श्री कमलकांत वर्मा कोरजा, श्री कोमल काछी कोरजा, श्री संतोष वर्मा झगराखांड़, श्री राकेश काछी कन्हारी, संदीप मौर्य छपराटोला, कुंदन वर्मा कोरजा आदि को सर्वसम्मति से कुशवाहा स्वजातीय बन्धुओं द्वारा चयन किया गया है। इस बैठक में अशोक वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, लक्ष्मीकांत वर्मा, के.के. वर्मा, शेखर मौर्य राकेश काछी, कोमल काछी, रमाकांत वर्मा, सुशील काछी, जयप्रकाश वर्मा, लोकनाथ काछी, दीपक काछी, हेमन्त वर्मा, अभय वर्मा, लोकेश काछी, झन्नूलाल कुशवाहा, अंगद काछी आदि बड़ी संख्या में समस्त कुशवाहा स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में समाज के प्रति सकारात्मक रचनात्मक भाव से कार्य करने, सामाजिकता का विकास करने,

आपसी भाईचारा रखने एवं समाज को एक नई दिशा देने हेतु दृढ़ संकल्पित हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा