IPS BREAKING: 39 IPS अफसरों का… जानिए आदेश में किन अधिकारियों के नाम हैं शामिल

ips breaking

IPS BREAKING: बड़े पैमाने पर आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ADG और समकक्ष पदों पर एम्पैनलमेंट किया है। इस लिस्ट में यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के अफसरों के नाम शामिल हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित 39 IPS अफसरों का एम्पैनलमेंट हुआ है। राजस्थान से IPS बीजू जॉर्ज जोसफ का एम्पैनलमेंट हुआ, है। वह 1995 बैच राजस्थान कैडर के IPS अफसर हैं।

Age Limit In Police Recruitment: पुलिस भर्ती में आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट, सीएम ने की बड़ी घोषणा

IPS BREAKING

राजीव कृष्ण, योगेश गुप्ता, ए. रविशंकर, महेश कुमार अग्रवाल, राजा श्रीवास्तव, अब्दुल गनी मीर, एवाईवी कृष्णा, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, जग मोहन, सुशील मानसिंह खोपड़े, सतिंदर पाल सिंह, वेणुगोपाल एन, संदीप खिरवार, संजय ए. लाठकर, एस. सुरेश, उमेश कुमार, नवल बजाज, ए. साई मनोहर, योगेश देशमुख,

पद्माकर एस. रानीपसे, अमित प्रसाद, कपिल देव, बीजू जॉर्ज जोसेफ, विनायक विनीत, पुनीत रस्तोगी, दीपम सेठ, अमरेंद्र कुमार सेंगर, अनुपम कुलश्रेष्ठ, अशोक कुमार सिंह, रवि जोसेफ लोक्कू, विजय भाटिया, डेविड लालरिनसांगा, देवेश चंद्र श्रीवास्तव, सतीश श्रीरामजी खंडारे, शिव दर्शन सिंह और त्सेवांग नामगियाल कलोन का भी एम्पैनलमेंट हुआ है।

IPS BREAKING

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 39 IPS अधिकारियों को एडीजी स्तर पर इम्पैनलमेंट को मंजूरी दे दी है। इसमें 1991 बैच एक, 1993 बैच के एक, 1994 बैच के चार और 1995 बैच के 33 अधिकारी शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 6 अधिकारी यूपी कैडर के हैं। जबकि उत्तराखंड कैडर के 5 अधिकारी हैं।

साली को गर्भवती बनाकर जीजा हुआ फरार, इधर साली ने बच्चे को दिया जन्म और उधर…

वहीं बिहार कैडर के 2 और झारखंड कैडर के 1 अधिकारी के इम्पैनलमेंट को मंजूरी दी गई है। बिहार से जग मोहन और सुशील मानसिंह खोपड़े के इम्पैनलमेंट को मंजूरी दी गई है। जबकि इस लिस्ट में झारखंड कैडर के संजय ए लठकर का नाम शामिल हैं। वहीं बिहार के ही रहने वाले सिक्किम कैडर के आईपीएस विनीत विनायक के इम्पैनलमेंट को भी मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा