
दिल्ली और पंजाब में अपनी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाल आम आदमी पार्टी की नजरें छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर है। पार्टी ने यह भी तय कर लिया है कि वो सही सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हल ही में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ छत्तीसगढ़ में पहुंचे थे जहां उन्होंने सैंकड़ों की तादात में भीड़ जुटाकर अपनी मंशा साबित कर दी कि अब वे छत्तीसगढ़ में भी जीत का परचम लहराने के लिए तैयार हैं।
इसी चुनावी तैयारियों को लेकर AAP के पंजाब से राजयसभा सांसद और मुंगेली जिला के रहवासी संदीप पाठक रायपुर पहुंचे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। संदीप पाठक ने बातचीत में कहा कि इस साल जितने भी राज्यों में चुनाव होंगे, उसमें आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। छत्तीसगढ़ में आगे बहुत सारी कार्य करने का घोषणा होना बाकी है। संगठन को गांव तक लेकर जाना है और केजरीवाल और भगवंत मान के कामों को एक एक घर तक ले जाना है।
सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर सांसद संदीप पाठक ने कहा कि 4 साल मजे में सोते हैं। जब चुनाव आता है तभी घोषणा करते हैं। इनका मकसद देश की सेवा करना नहीं है, चुनाव जीतना है।
अमृतपाल मामले पर “आप” पर लगे रहें आरोपों पर सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब में गुंडे भरे हुए थे, अमृतपाल आज पैदा नहीं हुआ. सवाल यह है कि अभी तक वह गुंडे वहां पर पल कैसे रहे थे. इनका पॉलिटिकल नेक्सस है, यह उनके संरक्षण में पल रहे थे. अब आम आदमी पार्टी इसका सफाया कर रही है. अब उनका सफाया हो रहा है तो वह भागेंगे और दौड़ेंगे भी. जो देश की अखंडता पर गुंडागर्दी करेगा, उसे एक-एक को खोज कर निकलेंगे.