कुलपति के निज सचिव ने दी ABVP स्थापना दिवस की बधाई, IGKV में मना कार्यक्रम, छात्रों ने कसा तंज

कुलपति के निज सचिव ने दी ABVP स्थापना दिवस की बधाई देने से कुलपति के अकादमिक चरित्र और संविधानिक क्रियान्वयन की प्रक्रिया शक के दायरे में है।स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर के वातानुकूलित सेमिनार स्थल पर आज ABVP का कार्यक्रम हुआ जिससे छात्र गण की शैक्षणिक शीलता की भावना भंग हुई।

साथ ही साथ आज कार्यक्रम में वैवादिक स्थिति प्राध्यापक छात्रों और कुलपति के मध्य हुई। सिविल सेवा आचरण अधिनियम सदैव राजीनीति प्रेरित अवैध गतिविधियों में आचरण संलिप्त प्रोफेसर के कर्तव्य पर कार्यवाही करती है शिक्षा का काम शैक्षणिक अभियोग्यता को लोकतन्त्र के मूल्य के द्वारा छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सार्थक करना होता है जिससे भारतीय समाज की छवि बनती है।

प्राध्यापक द्वारा शिक्षा का अवमूल्यन प्रशासनिक कर्तव्य का दुर्गति करना कही न कही संविधान के निहित अवधारणा पर प्रहार है। डॉ रवि श्रेय निज सचिव के द्वारा ABVP की स्थापना दिवस पर ग्राफ़िकल चित्र स्टेटस के द्वारा लगाकर अनेक छात्रों के शैक्षणिक भावना और कुलपति के द्वारा निर्धारित शैक्षिक उपसंस्थानों के क्रियान्वयन पर नकारात्मक प्रभाव दिया।

कहा जाता है शिक्षक केवल शिक्षा से वास्ता रखता है न कि भ्र्ष्टाचारण कदाचरण से वह किसी भी पार्टी विशेष का सगा नही होता है वह केवल शिक्षा की बुनियाद संविधान सम्मत लोकहित में करता है। किंतु रवि श्रेय ने अपने व्हाट्स एप स्टेटस में पार्टी के वैचारिक गतिविधियों को समर्थन देकर पोस्ट किया और शैक्षणिक स्तरता को दरकिनार कर दिया जिससे साबित होता है इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के इस सहा.प्राध्यापक की अभिरुचि राजनीति में है न कि शिक्षा की गतिविधियां में उनका कोई कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा