राजधानी में कूड़े के पहाड़ में धधक रही आग, सांस लेने में लोगों को हो रही परेशानी

दिल्ली फायर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 5:22 बजे के करीब गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने की कॉल मिली। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लैंडफिल साइट के जिस हिस्से में आग लगी थी, वहां से दमकल की गाड़ियों को आग तक पानी पहुंचाने में काफी दिक्कत हो रही थी।

वहीं, दूसरी तरफ आग की सूचना मिलते ही एमसीडी के अधिकारी भी तुरंत हरकत में आ गए। एमसीडी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर गर्मी बढ़ने की वजह से लैंडफिल साइट पर आग लगने की घटनाएं होती है, लेकिन कई बार कुछ असामाजिक तत्व भी आग लगा देते हैं।

गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में लगी आग से वहां के स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय निवासी सुमित ने कहा कि मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। प्रशासन लापरवाही बरत रहा है, धुएं का बुजुर्गों पर गंभीर असर होगा। बाकी लोगों ने कहा कि कुछ ठीक नहीं होने वाला, सब वादे हैं, बस। गंदगी, आग और धुएं में रहने की आदत डाल ली है हमनें, क्या करें। वे बेहद उदास व निराश मन से बताते हैं कि साल में कई बार आग लगती है। हालात सुधारने के कई वादे प्रशासन और नेताओं ने किए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा