Gold Price Today: सोने के दाम में जबरदस्त उछाल, जानिए कब है खरीदने का बेस्ट समय   

gold price

Gold Price Today : शादियों का सीजन पर अब से एक महीने तक ब्रेक लगा हुआ है। लेकिन फिर भी सोने के दाम में कमी देखने को नहीं मिल रही है। आज गुरुवार के दिन भी सोने की कीमत में 250 रुपये की तेजी देखने को मिली है। इस वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के सोने का भाव 65,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Munmun Dutta Engagement: “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई हो गई ?

चांदी की कीमत में भी 1,700 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है और इसकी कीमत 77,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जोकि पहले 75,300 रुपये थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से ये जानकारी दी गई।

Indian Desi Sexy Video : OMG ! इस लड़की ने कैमरे के सामने ही बदल दिए अपने कपड़े, फिर कर दिया अपलोड, Sexy वीडियो देख लोगों के उड़े होश

Gold Price Today :  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का भाव 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 58,320 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 53,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का रेट 42,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Article 370 Movie Hindi Review: एक्टिंग के साथ एक्शन में भी माहिर यामी गौतम, सालों पुराने कानून को खत्म करने की कहानी दिखाने में सफल रहे आदित्य धर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने (Gold Price Today ) और चांदी में मिला जुला कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सोना 0.64 प्रतिशत या 14 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,167 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.10 प्रतिशत 0.02 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 25.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

striyon ki kis cheez par purush marte hain: स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… क्या आपको मालूम है

बता दें कि आज 14 मार्च से खरमास लगने के चलते एक महीने तक विवाह व अन्य मंगल कार्य नहीं होंगे। इस वजह से शादियों पर ब्रेक एक लग गया है। ऐसे में अगर  सोने के भाव में कमी देखने को मिलती है तो इसे बिलकुल मत गँवाइएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा