नया KGF बना ओड़िशा : इन तीन जिलों में मिला गोल्ड का बड़ा खजाना, देश हो सकता है मालामाल ….

Gold mines in Odisha:

Gold mines in Odisha: जम्मू-कश्मीर में लिथियम का खजाना मिलने के बाद एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और ओडिशा के भूविज्ञान निदेशालय के सर्वे के मुताबिक ओडिशा के 3 जिलों देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज में सोने के भंडार होने के संकेत मिले हैं। अगर ये खबर सही साबित हुई तो देश मालामाल हो जाएगा. देश का खजाना सोने से भर जाएगा.

Gold mines in Odisha:

दरअसल, ओडिशा के तीन जिलों में सोने की खदान मिली हैं. इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मलिक ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने राज्य विधानसभा में कहा कि ओडिशा के तीन जिलों में अलग-अलग जगहों पर सोने की खदानें मिली हैं.

Gold mines in Odisha: ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, “खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *