sub inspector’s Children taken photo with bundles of 500 rupee notes कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं लेकिन कभी-कभी उनकी सच्चाई देश के काम आ जाती है और उनके माता पिता को मुसीबत में डाल देती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दो बच्चों के एक कांड ने उनके दरोगा पिता की सच्चाई सबके सामने ला दी और अब वे मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश का है जहां एक पुलिस कर्मी हैं जिनका नाम है रमेश सहानी।
sub inspector’s Children taken photo with bundles of 500 rupee notes
रमेश सहानी वर्तमान में उन्नाव जिले में तैनात हैं। अब हुआ यह कि उनके बच्चों ने एक तस्वीर सोशल मीडिया में अपलोड कर दी जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल गई। दरअसल, सब इन्स्पेक्टर रमेश साहनी की बेटे और बेटी ने 500 रुपए के नोटों की गड्डियों के साथ फोटो खिंचवाई और इसे पोस्ट कर दिया। इस फोटो में देखा जा रहा है कि पूरा बिस्तर नोटों की गड्डियों से भरा हुआ है।



IGKV के छात्रों का बढ़ा आर्थिक बोझ, लगातार दूसरे साल फीस में की बेतहाशा बढ़ोत्तरी … देखें पूरी लिस्ट
sub inspector’s Children taken photo with bundles of 500 rupee notes
इस फोटो के वायरल होने के बाद एसआई साहनी विवादों में आ गए और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। अब इन सबके बीच यह भी देखने वाली बात है कि आखिरकार पुलिस कर्मी के पास इतने सारे पैसे कैसे आ गए। अब मामले ने तूल पकड़ा है जो जाहिर से बात है कि जांच होगी और कुछ गलत पाए जाने पर कार्रवाई भी हो जाए।