
Porn websites इंटरनेट पर उपलब्ध पॉर्न वेबसाइटों ने भारतीयों की सेक्स फैंटेसीज को चरम पर पहुंचा दिया है. पॉर्न साइटों पर देखे गए कंटेंट को बेडरूम में अपने पार्टनर पर अप्लाई करने की चाहत अब काफी तेजी से बढ़ रही है. इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2019 में लोगों ने पार्टनर के साथ ‘बीडीएसएम’ करने के लिए राजी थे.
सर्वे के मुताबिक भारत में लोग बीडीएसएम यानी सेक्स के दौरान पार्टनर के साथ मारपीट या उग्र व्यवहार करने से सहमत नजर आते हैं. सेक्सोलॉजिस्ट मानते हैं कि ऐसा करने से इंसान की कामोत्तेजना बढ़ती है.
सेक्स के दौरान बीडीएसएम करने के लिए साल 2009 में सिर्फ 14 फीसद लोग राजी थे. जबकि 80 फीसद लोगों इससे इत्तेफाक नहीं रखते थे.
साल 2019 में सेक्स के दौरान पार्टनर के साथ मारपीट करने के लिए 57 फीसद लोग राजी हुए. जबकि 31 फीसद आज भी पार्टनर के साथ ऐसा करने के पक्ष में नजर नहीं आते.
आपको जानकर हैरानी होगी बेडरूम में बीडीएसएम को एंजॉय करने वाले लोगों की भी यहां कमी नहीं है. जवाब देने वाले 31 फीसदी ने कहा कि वे सेक्स के दौरान अपने पार्टनर के हाथों से पिटने, थप्पड़ खाने या कोड़े की मार खाने के लिए तैयार थे.
अकेले जयपुर में ही 50 फीसद से ज्यादा लोग सेक्स के दौरान पार्टनर को थप्पड़ मारने या बाल खींचने के लिए तैयार थे.
इतना ही नहीं, भारत में लोग सेक्स के दौरान पार्टनर के साथ मसाज का आनंद लेने की इच्छा भी रखते हैं. अकेले इंदौर में ही 85% लोग सेक्स के दौरान पार्टनर से मसाज करवाने की बात से सहमत थे.
छोटे शहरों में भी लोग कम एक्सपेरिमेंटल नहीं हैं. भुवनेश्वर में भी 82 प्रतिशत लोग बंद कमरे में एक-दूसरे की मसाज करने के लिए तैयार थे.
इस सर्वे में भारतीयों से उनकी सेक्स फैंटेसीज को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में कई दिलचस्प बातें और आंकड़े निकलकर सामने आए. यकीन मानिए भारत में सेक्स की ऐसी कल्पनाओं का आपको अंदाजा तक नहीं होगा.
यहां 60 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्हें अंधेरे में सेक्स करना ज्यादा बेहतर पसंद है. ऐसा सोचने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. 64% महिलाओं का कहना था कि वे लाइट बंद होने के बाद पार्टनर के साथ ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं.
लोगों की अजीबो-गरीब चाहत में एनल सेक्स भी शुमार है. पुरुषों में 45 फीसद लोगों का कहना था कि उन्हें एनल सेक्स करना पसंद है. ऐसी चाहत रखने वाली महिलाएं काफी कम थी. इससे सिर्फ 15% महिलाएं ही इत्तेफाक रखती हैं.
सेक्स पर बातचीत करने से बचने वाले भारतीय थ्रीसम की भी ख्वाहिश रखते हैं. यहां करीब 23% लोगों का कहना था कि उन्होंने तीन लोगों के साथ सेक्स करने के बारे में सोचा था.
भारत में थ्रीसम के बारे में सोचने वाली महिलाएं सिर्फ 19 फीसद ही थीं. भुवनेश्वर में 40 फीसद लोगों को थ्रीसम करने में कोई गुरेज नहीं है.
सुबह उठते ही सेक्स करने की चाहत रखने वालों की भी यहां कमी नहीं है. भुवनेश्वर में 74.5% पार्टनर के साथ सुबह उठते ही सेक्स करने के लिए तैयार थे. जबकि इंदौर में 84.5% लोग इस बात से सहमत नजर आए.