
बिजनेस। बीते कुछ समय से शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। लोग शेयर, आईपीओ में जमकर पैसे लगा रहे हैं और पैसे कमा भी रहेंगे। कुछ शेयर के दाम तो इतने बड़े की लोग रातों रात करोड़पति भी बन गए ।
ऐसे ही शेयर की बात हम कर रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को 10 साल में छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) देकर करोड़पति बनाने का काम किया है। यह स्टॉक है- जीआरएम ओवरसीज GRM Overseas) का। इस शेयर ने पिछले दस साल में अपने निवेशकों को 3085% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 1.77 रुपये से बढ़कर 547.90 रुपये का हो गया है।
Read more : सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जल्द वापिस मिल सकते हैं जमा किए पैसे
GRM Overseas शेयर प्राइस हिस्ट्री GRM Overseas के शेयर 13 अप्रैल 2012 को बीएसई पर 1.77 रुपये के स्तर पर थे। जो अब बढ़कर शुक्रवार 29 अप्रैल 2022 को 547.90 रुपये पर पहुंच गया।
Read more : इस तरह दिखने लगी हैं लगान की ‘एलिजाबेथ रसेल’, बदला पूरा लुक कि पहचान नहीं पाएंगे आप…
इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 30854.8% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 8, 114.39% का रिटर्न दिया है। 22:53:02पिछले पांच सालों में यह शेयर 6 रुपये (5 मई 2017 बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 547.90 शेयरों ने 274.61% का रिटर्न दिया है।