
सीएम आपके द्वार हैं, जनता की समस्याएं और और सबका फौरन निदान हो रहा है। यानी साढ़े तीन सालों तक जितने अधिकारियों ने काम की अनदेखी की थी सबकी हालत खस्ता है। सीएम के पास शिकायतों का ढेर लगा हुआ है, जहां जा रहे हैं लोग अपने समस्याओं का पुलिंदा सुना दे रहे हैं और सीएम उन्हें लगभग पूरा करने का प्रयास कर ही रहे हैं।
दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में पहुंचे सीएम को इस दौरान सबसे ज्यादा राशन कार्ड और पटवारियों की और अन्य कुछ विभागीय कामों की शिकायत मिली जिसके बाद अपने सामने कई लोगों को सीएम ने राशन कार्ड बनवा कर दिया। कुछ लोगों को अच्छी सड़कों का वादा, कुछ को नए स्कूल तो किसी को अपने बच्चों के इलाज के लिए फौरन धनराशि मिल गई।
इसी सिलसिले ने जन चौपाल में मुख्यमंत्री से सिमरन अग्रवाल ने ससुराल पक्ष से प्रताड़ना की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने एसपी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने दो अलग अलग जगह केस पंजीयन होने एवं पति सहित तीन लोग को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किए जाने की जानकारी दी।