आखिर कैसे फ्लॉप हो गई थी अंदाज अपना अपना जैसी शानदार फिल्म, फिल्म के डायरेक्टर ने किया ये बड़ा खुलासा …

how did a great film like Andaz Apna Apna flop, the director of the film made this big disclosure

साल 1994 में आई सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल, शक्ति कपूर जैसे मल्टी स्टारर फिल्म अंदाज अपना अपना आज जब भी देखेंगे तब आपका पेट हंस-हंस कर दर्द करने लगेगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि तब आई ये कल्ट फिल्म उस वक्त की सिर्फ फ्लॉप ही नहीं बल्कि डिजास्टर साबित हुई थी।

निर्देशक राजकुमार संतोषी ने फिल्म के फ्लॉप होने पर दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि इसे सलमान और आमिर ने प्रमोट नहीं किया था। साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर्स नए थे तो उसका भी खामियाजा फिल्म को हुआ। राजकुमार संतोषी का मानना है कि ‘अंदाज अपना अपना’ बिल्कुल अलग तरह की फिल्म थी। इससे पहले सलमान की ‘मैंने प्यार किया’ आई थी जो रोमांटिक फिल्म थी।

राजकुमार संतोषी ने बताया कि उस वक्त सलमान और आमिर शहर में ही नहीं थे। आज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अंदाज अपना अपना बिल्कुल अलग तरह की कहानी थी। इसमें रोमांस से ज्यादा कॉमेडी, एडवेंचर और ह्यूमर था। लोगों को इस फिल्म को समझने में टाइम लगा। जब 29 साल पहले फिल्म रिलीज हुई थी तब डिस्ट्रीब्यूटर्स भी नए थे।’

‘दोबारा ये फिल्म संभव नहीं’

राजुकमार संतोषी आगे कहते हैं, ‘ना तो सलमान ना ही आमिर फिल्म को प्रमोट करने के लिए शहर में थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म को लेकर कोई एक्टिविटी नहीं थी। मीडिया से भी कोई बातचीत नहीं हुई। फिल्म की पब्लिसिटी के लिए जो कुछ करना था वो भी नहीं हो सका। डिस्ट्रीब्यूटर्स नाराज थे।’ राजकुमार संतोषी कहते हैं, ‘फिल्म आज भी फ्रेश लगती है, जो भी इस सदाबहार फिल्म का रीमेक बनाने की कोशिश करेगा वह डूब जाएगा क्योंकि ऐसी फिल्म बनाना संभव नहीं है।

कई बार इस फिल्म के रीमेक बनने की खबरें भी सामने आई और कहा जाता रहा कि एक बार फिर सलमान और आमिर इस फिल्म में लीड रोल में रहेंगे लेकिन अब शायद ये सपना सपना ही रह जाएगा। इस कल्ट फिल्म को वापिस परदे पर दर्शा पाना भी अब काफी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *