
Government will buy 20 quintals per acre of paddy in Chhattisgarh रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ी घोषणा की है जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। सीएम भूपेश बघेल ने ये जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से 15 नहीं 20 क्विंटल प्रति कद धान खरीदेगी। सीएम ने सोशल मीडिया के जरिये लिखा – अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी।
Government will buy 20 quintals per acre of paddy in Chhattisgarh
उन्होंने आगे यह भी कहा कि – रायपुर मेडिकल कॉलेज में 200 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ सक्ति और बेमेतरा में नवीन आत्मानंद स्कूल की स्थापना होगी। विनियोग पर चर्चा के दौरान सीएम ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, गरीबों का चावल खा गए। और हम कार्रवाई करने गए तो आप कोर्ट चले गए।
अमृतपाल के समर्थन में रायपुर में निकली रैली के मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 30-35 लोग बिना सूचना दिए नारा लगाते हुए निकले थे। जहां तक सिख समाज की बात है तो उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन जिस तरह से नारा लगाते हुए निकले उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो खंगाले जाने के लिए कहा गया है। देश-विरोधी गतिविधियों में जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।