एक मास्क की कीमत 45 रुपए है, आपकी सरकार ने 485 रुपए रखा… बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के बड़े लीडर को दी चेतावनी, कहा- मुझे पार्टी से निकाला तो बेनकाब कर दूंगा

कोरोना के समय देश के लोगों ने किस मुश्किलों का सामना किया ये सिर्फ वह ही समझ सकता है जिसे कोरोना (Corona) ने अपनी चपेट में लिया था। इस दौरान राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार ने इस पर रोकथाम को अपनी उपलब्धि बताने कोशिश की। मगर कोरोना के लगभग 3 साल बाद बीजेपी नेता (BJP Leader) ने अपनी पार्टी के बड़े लीडर को चेतावनी देते हुए कोरोना के घोटाले को उजागर करने की धमकी दी है।

मेरी बीवी गुटखा खाती है… नई नवेली दुल्हन को मुंह में गुटखा चबाते देख पति ने पकड़ लिया माथा, कोर्ट तक पहुंचा मामला

कर्नाटक में विजयपुरा के असंतुष्ट भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल (BJP MLA Basanagouda Patil) ने एक बार फिर से कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) पर हमला बोला। विधायक (MLA)बसनगौड़ा पाटिल ने आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा ने कोरोना (BS Yediyurappa) के दौरान 40,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है।

12वीं बोर्ड की परीक्षा 01 मार्च से और 10वीं की 02 मार्च से

विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने धमकी देते हुए कहा कि, ‘अगर मुझे पार्टी से निकाला गया तो मैं ये करोड़ों का घोटाला उजागर कर दूंगा। मैं उन लोगों को नाम सामने लाऊंगा, जिन्होंने पैसा लूटा है और कोई संपत्तियां अपने नाम की है। येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40,000 करोड़ का घोटाला हुआ, उन्होंने हर मरीज के लिए 8-10 लाख रुपये का बिल बनाया था।’

भाई के साथ हमबिस्तर थी पत्नी, पति ने एक साथ दोनों को सोता देखा अपनाया ये बड़ा कदम

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, ”उन्होंने (कर्नाटक में भाजपा सरकार) सब कुछ (कोविड के दौरान भारी भ्रष्टाचार) किया है। उन्हें मुझे एक नोटिस देने दीजिए और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करने दीजिए, मैं उन्हें ऐसा बेनकाब करूंगा।’

पति को चाय मांगनी पड़ी महंगी, पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची

विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, “एक मास्क की कीमत ₹45 है, मिस्टर येदियुरप्पा, आपकी सरकार ने कोविड के दौरान उनमें से प्रत्येक पर कितना खर्च किया? उन्होंने प्रत्येक मास्क की कीमत ₹485 रखी थी…।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाभारत के श्रीकृष्ण ने IAS पत्नी के खिलाफ कराई एफआईआर स्त्री की इस चीज पर मरते है पुरुष… 200 पार जाएगा यह शेयर, मालामाल हो सकते हैं आप ब्रह्मांड का बर्फीला चंद्रमा मिल गया, सतह में छिपा है विशालकाय महासागर खाटू श्याम बाबा की कहानी… इस वजह से Shri Khatu Shyam Baba ji को कहते हैं हारे का सहारा