Bank employees will now have to work on Sundays as well बैंक कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। RBI ने आदेश जारी कर दिया है जिसके मुताबिक़ अब बैंक कर्मियों को रविवार को भी काम करना होगा। RBI के इस फैसले से अब आप हर दिन बैंक से संबंधित काम निपटा सकते हैं। हालंकि ये आदेश सिर्फ महीने के आखिरी दिन 31 मार्च तक के लिए ही है। इसके बाद लगातार 2 दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
Bank employees will now have to work on Sundays as well बता दें कि इस मार्च महीने में Month Closing है जिसकी वजह से काम काज में तेजी लाने और पेंडिंग कामों को जल्द निपटाने के लिए ये निर्णय लिया गया है। मार्च के अंतिम दिन में फाइनेंशियल ईयर 2022-23 खत्म हो जाएगा। सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस इस तारीख तक सेटल हो जाने चाहिए। वहीं RBI ने कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।
सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग कंडक्ट किए जाएंगे, जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (DPSS) जरूरी निर्देश जारी करेगा। सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट के ट्रांजैक्शंस की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को 1 अप्रैल को दोपहर तक ओपन रखे जाएंगे।